जबलपुर। गोरा बाजार थाने में हाजिरी दर्ज न करने पर एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक विशाल गुप्ता पिता स्व. मुन्नालाल गुप्ता 46 वर्ष निवासी नर्मदा स्वीट्स बिलहरी थाना गोराबजार का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिसके विरूद्ध कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा 13 फरवरी
2025 को विशाल गुप्ता को 5 माह की अवधि के लिये प्रत्येक माह की 15 एवं 25 तारीख को थाना गोराबजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आदेशित किया गया था, उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी । आरोपी विशाल गुप्ता द्वारा दिंनाक 15 मार्च 25 को थाना गोराबाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराया न ही कोई सूचना दी।
ं विशाल गुप्ता को बिलहरी में घेराबंदी कर पकडा, जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर विशाल गुप्ता के खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।