मुर्मु विमानवाहक पोत विक्रांत पर सवार होकर देखेंगी नौसेना की ताकत

नयी दिल्ली 06 नवम्बर (वार्ता) तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरूवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होंगी और समुद्र में नौसेना के विभिन्न ‘अभियानों ’ को देखेंगी।

नौसेना प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी आईएनएस हंसा (गोवा में नौसेना वायु स्टेशन) पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे और 150 जवानों का औपचारिक सलामी गारद पेश करेंगे। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति गोवा के तट पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होंगी।

यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर बहु-क्षेत्रीय नौसेना अभियानों की पूरी श्रृंखला देखने की पहली यात्रा है। इन अभियानों में ‘सतह जहाजों के अभियान’, युद्ध कार्रवाई, पनडुब्बी अभ्यास, डेक-आधारित लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों द्वारा उड़ान भरने और उतरने सहित वायु शक्ति प्रदर्शन और नौसेना के विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट शामिल हैं।

Next Post

विवादों में घिरे छात्रावास मड़वास अधीक्षक की एसडीएम करेंगें जांच 

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * छात्रों का निवाला बेचने वाले आदिवासी बालक जूनियर छात्रावास मड़वास अधीक्षक के कारनामों की जन सुनवाई में हुई शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम मझौली को दिये जांच के निर्देश   नवभारत न्यूज सीधी / मड़वास 6अक्टूबर।जिले […]

You May Like

मनोरंजन