*श्री चंद्रकांत देवताले की कविताओं, वायलिन वादन, पेंटिंग और स्मृतियों का संगम होगा अनुपम आयोजन ‘पानी का दरख़्त ‘*
इंदौर। समकालीन हिंदी कविता के शीर्ष कवि श्री चंद्रकांत देवताले की स्मृति में उनकी कविताओं पर आधारित एक अनूठा आयोजन ‘पानी का दरख़्त’ उनके जन्मदिन सात नवम्बर को इंदौर में आयोजित होगा। आयोजन की विशेषता अनेक कला माध्यमों से एक साथ एक मंच पर कविताओं को साकार करना होगा। श्री देवताले की बिटिया अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादिका सुश्री अनुप्रिया देवताले की सृजनशील संकल्पना से आयोजित यह आयोजन कविता, चित्रकला एवं संगीत की त्रिवेणी होगा।
‘पानी का दरख़्त’ आयोजन सात नवंबर को शाम साढ़े छह बजे से जाल सभागृह में आयोजित होगा। इसमें सुश्री अनुप्रिया देवताले के वायलिन वादन के बीच संस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी श्री चंद्रकांत देवताले जी की कविताओं का भावानुकूल वाचन करेंगे एवं इस प्रत्युत्पन्न भावलोक में लब्ध प्रतिष्ठित चित्रकार श्री सीरज सक्सेना कैनवास पर लाइव चित्र बनाएंगे। श्री जीवेश आनंद ने आयोजन के लिए विशेष सांगीतिक ट्रैक्स का निर्माण किया है। आयोजन में श्री देवताले के जीवन एवं रचना संसार की अदभुद बातों को भी आयोजन में याद किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि 40 से अधिक देशों में प्रस्तुति दे चुकीं सुश्री अनुप्रिया देवताले ने वायलिन वादन में न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति और फैन फॉलोइंग अर्जित की है बल्कि वादन की सभी प्रकारों में अपनी विशिष्ट सिग्नेचर शैली विकसित की है। सुश्री देवताले का वादन भावोत्पादक और मंत्रमुग्ध करने वाला तो होता ही है उसमें नवोन्मेष भी होता है। इंदौर का नाम कला जगत में रौशन कर रहे श्री सीरज सक्सेना समकालीन कला जगत का बहुत बड़ा और प्रॉमिसिंग नाम होने के साथ देश के युवा कलाकारों के प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। अनेक कला अनुशासनों में कमाल की अभिव्यक्ति में समर्थ श्री सीरज सक्सेना को मंच पर पेंटिंग करते देखना एक रोमांचक अनुभव होगा। पत्रकार एवं संस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी ने कविताओं को उनके भावों को पूरी तरह उभारते हुए पढ़ने में कमाल की महारत हासिल करते हुए अपना प्रशंसक वर्ग बनाया है। कई बार पढ़ी या सुनी हुई रचनाओं को भी श्री बाजपेयी के मुंह से सुनने में अलग ही अनुभूति होती है और नया रस मिलता है। श्री जीवेश आनंद अनेक कला विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं तथा उनके द्वारा श्री देवताले की कविताओं पर निर्मित विशिष्ट सांगीतिक ट्रैक्स आयोजन की रस रंजकता में वृद्धि करेंगे।
श्री देवताले की रचनाओं ने देश के साहित्य संसार को समृद्ध तो किया ही, इंदौर में उनसे जुड़े साहित्यकारों – प्रशंसकों की अनंत स्मृतियां हैं। ‘पानी का दरख़्त ‘ आयोजन को शहर की अनेक संस्थाओं का सहज समर्थन मिल रहा है जिनमें सूत्रधार शामिल है। आयोजन समिति के श्री सत्यनारायण व्यास ने बताया कि श्री चंद्रकांत देवताले की स्मृतियों को समर्पित ये आयोजन सभी साहित्य एवं संस्कृतिप्रेमियों के लिए खुला है तथा सभी सादर आमंत्रित हैं।