रियाद, 05 नवंबर (वार्ता) ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार एशियाई चैंपियंस लीग एलीट वर्ग के मैच में सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए खेलते हुए 86वें मिनट में चोटिल हो गये और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मैच के दौरान पेनल्टी एरिया में गेंद पर कब्जा करने के लिए पांव फैलाने से नेमार की मांसपेशियों में खिंचाव आने की बात सामने आयी है। इस मैच में अल हिलाल ने ईरान के क्लब एस्टेघलाल को 3-0 से हराया।
ब्राजील स्ट्राइकर नेमार ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर कहा, “मुझे बहुत तेज ऐंठन जैसा महसूस हुआ। मैं कुछ टेस्ट करवाने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि यह बहुत गंभीर नहीं होगा।”
उन्होंने कहा, “एक साल के बाद ऐसा होना सामान्य है। चिकित्सकों ने मुझे पहले ही चेताया था, इसलिए मुझे सावधान रहना होगा और अधिक मिनट खेलना होगा।”
उल्लेखनीय है कि चोट के कारण नेमार ने 12 महीनों के बाद हाल में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी की थी।