सिवनी, 09 मई मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के जनमखारी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में घटना की सूचना देने वाला कोटवार ही आरोपी निकला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि 05 मई को ग्राम कोटवार पवन वासनिक निवासी ग्राम जनमखारी ने बरघाट थाने में सूचना दी कि ग्राम जनमखारी में पडोसी शांताबाई राहंगडाले (70) और उसकी नातिन करिश्मा कटरे (22) की हत्या कर उसके घर में आग लगा दी गयी है।
इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
विवेचना के दौरान फारेसिंक टीम और सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं के विश्लेषण के आधार पर कुछ संदेहियों को चिंहित कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस टीम ने इस दौरान देखा कि घटना दिनांक से ही ग्राम कोटवार पवन वासनिक का व्यवहार असामान्य प्रतीत हो रहा था। विवेचना टीम द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने एवं साक्ष्य प्राप्त होने पर ग्राम कोटवार पवन वासनिक से पुनः पूछताछ की, जहां उसने हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी कोटवार ने बताया कि पूर्व में घटना के 10 से 15 दिन पहले मृतिका के परिवार के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने चार मई की रात्रि में शांताबाई के घर गया और करिश्मा कटरे के साथ दुराचार किया। इस दौरान शांताबाई ने उसे देख लिया, जिस पर उसने शांताबाई के सिर पर लकडी से वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई तथा इसके बाद नातिन करिश्मा कटरे की भी लकड़ी से वार कर हत्या कर दी।
विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर इस प्रकरण में बरघाट पुलिस ने भादवि की धारा 376 का इजाफा भी किया है। पुलिस ने आरोपी पवन वासनिक को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया है।