2 लाख की अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

  • अमिलिया पुलिस ने 412 लीटर अवैध शराब किया जप्त

नवभारत न्यूज 

अमिलिया।अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अमिलिया पुलिस द्वारा लगभग 2 लाख रूपये कीमती 412 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व मे अमिलिया पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के ऊपर कार्यवाही कर 412 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी अमिलिया को दिनांक 02 नवंबर 24 को रात्रि गस्त के दौरान मुखविर सूचना मिली कि ग्राम सोनवर्षा का प्रवेश द्विवेदी एवं दिवाकर द्विवेदी अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा है। थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं अनुसार ग्राम सोनवर्षा के प्रवेश द्विवेदी एवं दिवाकर द्विवेदी के घर की तलाशी ली गई। घर के अंदर 46 नग खाकी कलर के कागज के कार्टून में देसी प्लेन एवं अंग्रेजी मदिरा का होना पाया गया जिन्हें खोल कर देखा गया जिसमे 41 पेटियों में देसी प्लेन मदिरा कुल 369 लीटर कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार, 2 पेटियों में एमडी अंग्रेजी व्हिस्की कुल 17.28 लीटर कीमती लगभग 24 हजार, 2 पेटियों में ऑफिसर चॉइस 17.28 लीटर कीमती लगभग 16320, 1 पेटी में मैकडॉवेल रम 8.46 लीटर कीमती लगभग 8 हजार रूपये कुल 412 लीटर कीमती 1 लाख 92 हजार जब्त हुई ।जिसके संबंध में आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई जो प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 46 पेटी अवैध शराब कुल 412 लीटर कीमती लगभग 1 लाख 92 हजार को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Next Post

नगमा- ए - अम्न व अमां सबकों सुनाया तुमने...

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ख्वाजा खानून के उर्स में अभा मुशायरा आयोजित ग्वालियर। हजरत ख्वाजा खानून साहब के 506 वें उर्स मेले में अखिल भारतीय मनकवती तरही मुशायरे का शानदार आयोजन हुआ। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी की सरपरस्ती […]

You May Like