चिल्हारी: उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी के समीपी ग्राम मुडगुडी अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मुड़गुड़ी स्थित सामुदायिक गौशाला के कई मवेशियों पर बाघ ने हमला किया है, इस घटना में एक गाय की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गई थी, परन्तु इसके अलावा चार और मवेशी बाघ हमले में घायल हुए थे। जिसकी जानकारी पशु चिकित्सकों को भी दी गई थी, परन्तु पशु स्वास्थ्य कर्मियों के न पहुँचने की वजह से एक बछड़े की भी मौत हो गई है, इनके अलावा बाघ के हमले में तीन अन्य पालतू मवेशी घायल बताये जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो मुड़गुड़ी में मौजूद सामुदायिक गौशाला मे करीब 150 मवेशी थे, सोमवार की दोपहर गौशाला कर्मियों ने पानी आदि पिलाने मवेशियों को भदार नदी ले गए, जो गौशाला के करीब ही बहती है। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया, इस हमले में एक गाय को घटना स्थल पर ही बाघ ने निवाला बना लिया, वहीं चार और मवेशियों पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आपको बता दे कि अभी हाल के दिनों में इसी मुड़गुड़ी में युवा बाघ ने स्थानीय सजेश कोल पर भी हमला किया था, जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था। कुल मिलाकर गांव के करीब भदार नदी पर निरन्तर बाघ की मूवमेंट बनी रहती है, जिस वजह से ग्रामीणों में दहशत है, वहीं बाघ के हमले से मवेशियों की लगातार मौतों से भी ग्रामीण काफी चिंतित है।