थाने में खड़ा कराया गया ट्रक
नवभारत न्यूज
रीवा, 30 दिसम्बर, जनपद पंचायत सिरमौर के अन्तर्गत खाद्यान्न चोरी से बेचने का मामला सामने आया. सोमवार की सुबह अन्नकूट योजना का खाद्यान्न एक घर में उतारा जा रहा था सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पंचनामा तैयार कर ट्रक को थाने में खड़ा कराया और दस्तावेज मगाए गए है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल उमरी डामर प्लांट के पास एक घर में अन्न कूट योजना का ट्रक खाद्यान्न उतार रहा था. ट्रक को खाद्यान्न बैकुण्ठपुर के 3003 और 3005 में उतारना था, लेकिन ट्रक मालिक विजय सिंह द्वारा एक निजी स्थान पर ट्रक को रोक कर एक घर में 78 बोरी चावल और 2 बोरी नमक उतार दिया गया. जिसके ब्लैक करके बेचने की फिराक में थे. इसी दौरान पूरे मामले की जानकारी सिरमौर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र प्रसाद मिश्रा एसडीएम आर.के सिन्हा को दे दी. जानकारी मिलते ही एसडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पटवारी प्रवेश मिश्रा द्वारा पंचनामा तैयार किया गया और एसडीएम के निर्देश में ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया. एसडीएम आरके मिश्रा ने बताया कि खाद्यान्न दूसरे स्थान पर उतार कर बेचने की जानकारी मिली थी, मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई है. ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है और दस्तावेज मांगे गए है. पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट होगी.