प्रभारी मंत्री ने आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

 

नवभारत न्यूज

खण्डवा। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने खण्डवा जिले के ग्राम बांगरदा पुनर्वास में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की उपस्थिति एवं बच्चों को मिलने वाले पोषण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बांगरदा में रोड मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही गांव में पेयजल समस्याओं के निराकारण के भी निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण टोकरी एवं मिठाई के पैकेट वितरित किए। आंगनवाड़ी केन्द्र में प्रभारी मंत्री श्री लोधी का छोटी बच्ची भुवनेश्वरी पंवार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,जिस पर प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बच्ची को दुलार किया। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों ने कविताएं सुनाई,जिसे अतिथियों ने खुब सराहा।

इस दौरान कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, एसडीएम शिवम प्रजापति सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने किया अखिल भारतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 24 अक्टूबर/विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या पीठ आवासीय विद्यालय उतैली में 35वें अखिल भारतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस समारोह […]

You May Like

मनोरंजन