दो लाख का मंगलसूत्र लेकर भागे थे आरोपी
इंदौर: महू कोतवाली पुलिस ने चेनक स्नेचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 25 ग्राम सोने का मंगलसूत्र जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि 5 नवम्बर को महू शहर के जैन मंदिर वाली गली में एक मोटरसायकल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर भाग गए थे. जैन गली बड़ा मंदिर के पास रहने वाली 60 वर्षीय मधु पति मनोहर राठौर ने कोतवाली थाने पहुंच कर पुलिस को बताया था कि मैं अपने तीन साल के पोते त्रिशिव को खाने का सामान दिलाने के लिये छोटा बाजार चौराहा वाली दुकान पर गई थी.
शाम को सात बजे के लगभग जब वापस घर आ रही थी. तभी जैन मंदिर के पास पीछे से एक मोटरसाईकल पर दो अज्ञात बदमाशों ने मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर जामली रोड श्रीगणेश ढाबे के पास से रातिखेड़ा थाना सागौर जिला धार के रहने वाले 28 वर्षीय कपिल पिता कन्नूनात के साथ 25 वर्षीय राज पिता भेरुनाथ को हिरासत में लेकर उनके पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस आरोपियों अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है.