मध्य प्रदेश में कल से दिखेगा चक्रवात Dana का असर

रीवा, शहडोल और जबलपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार.

भोपाल:दिवाली से तीन दिन पहले पहले प्रदेश के मौसम के 2 रंग दिखेगा. एक तरफ मानसून की विदाई के बाद ठंड धीरे धीरे बढ़ने लगा है, वही दूसरी तरफ चक्रवात डाना के प्रभाव और नए सिस्टम के सक्रिय होने से पूर्वी मध्य प्रदेश में 25 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना जताई गई है। खास करके इसका प्रभाव रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में देखने को मिलेगा।

एमपी मौसम विभाग की मानें तो 24 अक्टूबर को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से 25 अक्टूबर से पूर्वी मध्य प्रदेश में एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही इंदौर संभाग में बुधवार को बारिश के आसार है. बुधवार को राजधानी में मौसम साफ रहा, सूर्य की तपिश आकाश में छाए बादलों के कारण कम रही. रात होते ही शीतल ठंड का अह्सास होने लगा.

इन जिलों में हुई हल्की बारिश

एमपी मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के समाचार है, वही बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, मंदसौर और नीमच जिले में कहीं-कहीं वज्रपात होने की जानकारी मिली है।.

वहीं भोपाल, रायसेन, विदिशा समेत ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और विंध्य के ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिली रहने की उम्मीद है।

ताजा पूर्वानुमान
वर्तमान में प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियां बनी हुई है।पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र ,कर्नाटक के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और राजस्थान पर प्रेरित चक्रवात अभी भी मौजूद है।

इस सभी वेदर सिस्टम के चलते हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है और अधिकतर जिलों में आंशिक बादल छाए हुए है और बारिश हो रही है।इधर, बंगाल की खाड़ी में मौजूद अवदाब के क्षेत्र के पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने के कारण एक तीव्र तूफान 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी के तट से टकरा सकता है जिसका असर पूर्वी एमपी में दिखाई देगा।

पिछले 24 घंटे ये रहा मौसम

– हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
– मंगलवार को सर्वाधिक पौने 2 इंच बारिश खंडवा में दर्ज की गई।
– बड़वानी, आलीराजपुर और इंदौर में भी बारिश।
– इंदौर के सांवेर क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
– मंगलवार रात जबलपुर रीवा सहित कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा।
– खजुराहो में दिन का तापमान 36.8 डिसे तो पचमढ़ी में 27.6 डिग्री रहा।

Next Post

613 नशीले इंजेक्शन के साथ चार सौदागर पकड़ाए

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्राइम ब्रांच, अधारताल, गोहलपुर, घमापुर, हनुमानताल पुलिस ने चार नशे के सौदागरों को पकड़ा है जिनके कब्जे से  613 नग नशीले इंजेक्शन जप्त किये गए। अधारताल टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ […]

You May Like