फारेस्ट तिराहे पर बेरीकेट लगाकर ट्रैफ़िक को झूला पुल तरफ भेजना उचित नहीं

ओंकारेश्वर:फारेस्ट तिराहे पर बेरीकेट लगाकर ट्रैफ़िक को झूला पुल तरफ भेजना उचित नहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन आने वाला ट्रैफ़िक को झूला पुल तरफ भेजा रहा है।जबकि पुराने बस स्टेण्ड एवं बलवाड़ी मैदान में सेकड़ो गाड़िया खाड़ी हो सकती है इसके चले पुराने बस स्टेण्ड से जे पी चौक तक का बाजार सूना पड़ा रहता है सन्नाटा छाया रहता है जबकि यह यंहा पुराना मार्किट है।अधिकतर ट्रैफ़िक झूला पुल तरफ भेजनें से झूला पुल पर एवं ब्रम्ह पूरी एवं ब्रमहपुरी में भीड़ का दबाब अधिकबाना रहता है।

इसके विपरीत पुराना पुल एवं मार्किट में जे पी चौक तक सन्नाटा छाया रहता है।यंहा नागरिकों ने मांग की है की क्या इस बाजार के लोगो को अपनी रोजी रोटी कमाने का हक नही है क्या यही व्यवस्था का सही प्रबंधन है ?मन्दिर में जन सैलाब है और मेन मार्केट खाली है.मेन मार्किट वाले अपनी आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए फिर क्या करे

फारेस्ट तिराहा और पुराने बस स्टैंड को बंद कर के सारे श्रद्धालु को एक ही रास्ते से मन्दिर भेजना और भीड़ बड़ाना क्या बेहतर लोकव्यवस्था का प्रमाण हैऔर यदि हे तो फिर भीड़ की स्थिति में कोई दुर्घटना होती हैं तो उसका जिम्मेदार कोन रहेगा ?

Next Post

15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में पदस्थ अंकेक्षण अधिकारी 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, कार्रवाई जारी।आवेदक- जीवन लाल पटेल प्रभारी समिति प्रबंधक सहकारी समिति खिरिया मड़ला जिला दमोह।आरोपित-मेश प्रसाद कोरी अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग दमोह।घटनास्थल_ कार्यलय […]

You May Like

मनोरंजन