पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग भी करेगा जांच
संजीवनी हॉस्पिटल का है मामला
जबलपुर: संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रामनगर में प्रसव के बाद बच्चा बदलने के आरोपों की जांच अब तेज हो गई। पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले की जांच करने की तैयारी मेें है। जिसके लिए एक जांच कमेटी जल्द ही गठित होगी। जिसके बाद जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
विदित हो कि शरद चौबे निवासी कंचनपुर ने शिकायत में बताया कि पत्नी श्वेता चौबे का प्रसव संजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रामनगर में 7 नवम्बर को सुबह 10:50 बजे हुआ। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मेरा बच्चा न देकर मुझे किसी अन्य का बच्चा सुपुर्द किया जो अविकसित है। जबकि पूर्व मेंंं सोनोग्राफी एवं अन्य जांचें कराई थी जिसमें बच्चा पूर्णत: विकसित है जिसके दस्तावेज भी उसके पास उपलब्ध हैं। पीडि़त ने मामले की शिकायत गोहलपुर थाने से लेकर स्वास्थ्य विभाग में की है।
डीएनए जांच कराने की भी सलाह
पीडि़त ने बच्चें के प्रसव से लेकर परिवार को सौंपते तक की वीडियो फुटेज रिकार्डिंग प्रदान की है साथ ही दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है जिन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन मिला है। इसके साथ ही कुछ चिकित्सकों ने
परिवार को डीएनए जांच कराने की भी सलाह दी है।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है। शिकायत की गई है। इस मामले की जांच के लिए जल्द ही जांच कमेटी गठित की गई है जिसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
संजय मिश्रा, सीएमएचओ