डिंडौरी से आई 52 किलो गांजे की खेप पकड़ाई

तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल, कार जब्त

 

जबलपुर। जाईलो कार के जरिए डिंडोरी से शहर लाई गई 52 किलो 702 ग्राम गांजे की खेप को नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर  की सूचना पर कुण्डम पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए पकड़ ली। इसके साथ ही गांजे की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट  हुई कार्यवाही के दौरान  10 लाख 50 हजार रूपये का गांजा, जाईलो कार कीमती 5 लाख रूपये की जप्त हुई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कुंडम थाने में नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर से सूचना मिली कि चार पहिया वाहन गोल्ड कलर की जायलो महेन्द्र क्रमांक एमपी 20 सीसी 9398 से गांजे की खेप  शहपुरा तरफ से कुंडम होते हुये जबलपुर जा रहे हैं। सूचना पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे,  उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल मेन रोड पर नाकाबंदी की गई। जायलो कार को घेराबंदी कर रोका गया। इसके साथ ही चालक शिवम उर्फ सागर ठाकुर (राजपूत)  22 वर्ष निवासी पोला रोड मझौली, वाहन में सवार विजय कुशवाहा 32 वर्ष निवासी करौंदा सीओडी रोड यादव मोहल्ला रांझी, मोहित ठाकुर  24 वर्ष निवासी जुझारी उमरिया थाना मझौली को हिरासत में लिया गया।

दरवाजों, गाड़ी नीचे छिपे थे 52 पैकेट

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो टीम भी दंग रह गई। कार के चारों दरवाजों एवं गाड़ी के नीचे  50 पैकेट बड़े एवं 2 पैकेट छोटे मिलेे, खाकी कलर के टेप से लिपटे हुये थे। उक्त 52 पैकेटों को खोलकर जब चैक किया गया तो उसमें  कुल 52 किलो 702 ग्राम गांजा पाया गया।

सप्लायर का पूछा तो गुमराह किया

पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गांजा उन्हें डिंडोरी से मिला था जिसे वह लेकर आ रहे थे।  इस खेप को डिंडोरी तक किसने भेजा और डिंडोरी तक इसे कौन लेकर आया इसका अब तक पता नहीं चल सका। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ भी की लेकिन वह गुमराह करते रहे। जिसके चलते मुख्य सप्लायर का पता नहीं चल सका है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है जिसमेें नए खुलासे होने की उम्मीद हैं।

Next Post

आपके बेटे ने हत्या कर दी है...थाने मेें बंद है

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ठग ने स्वयं को इंस्पेक्टर बताकर धमकाया, ट्रांसफर करवाये 50 हजार जबलपुर। आपके बेटे ने हत्या कर दी है और हत्या के प्रकरण में तीन दोस्तों के साथ थाने में बंद है अगर बेटे को बचाना चाहती […]

You May Like

मनोरंजन