महाकाल श्रद्धालुओं के लिये निःशुल्क भोजन व्यवस्था जारी 

कूपन लेकर ग्रहण कर सकते हैं भोजन प्रसाद

भूपेन्द्र भूतड़ा

 

उज्जैन. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 2004 से निःशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है. मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को निःशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है.

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने नवभारत को बताया कि, अन्नक्षेत्र में श्रावण माह के प्रथम दिन 22 जुलाई सोमवार को फलाहार वितरण किया गया, जिसमें लगभग 5 मि्ंटल साबूदाने की खिचड़ी , आमटी, चिप्स, आदि बनाये गए. 22 जुलाई को लगभग 5 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने फलाहार का प्रसाद ग्रहण किया. 22 से 26 जुलाई तक लगभग 30 हज़ार भक्तों ने निशुल्क अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद ग्रहण किया. श्रावण माह में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर श्री महाकालेश्वर निःशुल्क अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण करते है. इस हेतु मंदिर के निर्गम द्वार वाले प्रांगण में अन्नक्षेत्र के भोजन हेतु कूपन वितरण का काउंटर स्थापित है. जहाँ से कूपन प्राप्त कर श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को जानकारी देने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर के कंट्रोल रूम से सतत सूचना प्रसारित की जा रही है.

दान के माध्यम से संचालन

श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्तजनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन करवा सकते हैं, तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवा सकते है.

Next Post

युवक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली भी विवादों के घेरे में!

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत प्रदेश युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव की कार्यशाली भी विवादों के घेरे में आ गई है. हाल ही में दिए गए उनके कुछ निर्णयों की कांग्रेस के भीतर आलोचना हो रही है. दरअसल, […]

You May Like