पन्ना ब्यूरो
पन्ना जिले मे भी प्रदेश के अन्य जिलों की भांति भाजपा की सदस्यता का अभियान चल रहा है। अभी हाल ही मे पडोसी छतरपुर जिले में जबरन एक युवक को भाजपा की सदस्ता लेने के लिए कहा गया नहीं ली तो उसके साथ मारपीट की गई उक्त मामला अभी ठण्डा नहीं हुआ तो पन्ना जिले में भी एक ऐसा मामला प्रकाश में आ गया। शासकीय पोषण आहार शिविर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित सभी महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता लेने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ऊदल सिंह ठाकुर सहित परियोजना अधिकारी पन्ना एवं विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रकार से जिले में शासकीय कार्यक्रमों में भी भाजपा की सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है और अधिकारी मूक दर्शक बने देख रहे हैं जिससे कहीं न कहीं उनकी भी भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान इन दिनों जोरों पर चल रहा है। वरिष्ठ नेताओं से लेकर जमीनी स्तर के पदाधिकारियों तक को टारगेट दिया गया है। ऐसे में टारगेट पूरा करने के लिए कुछ नेता शासकीय कार्यक्रमों की गरिमा एवं मर्यादा भी लांघने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही मामला विगत दिनों जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मोहन निवास चौराहा के पास आंगनबाड़ी में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम के दौरान बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी में भी देखा गया, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार महिलाओं के समक्ष बुंदेली व्यंजनों एवं पोषण संबंधी संबोधन के बजाय भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान करने लगीं, यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है…वहीं मीडिया के द्वारा अंत में भाजपा सदस्यता सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाने पर कार्यक्रम संचालक जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी बचते नजर आये। जब उनके शासकीय विभागीय कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता लेने की अपील करने के मामले में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है मैंने नहीं सुना। इस प्रकार स्वयं की उपस्थिति में खुलेआम मंचासीन मुख्यातिथि द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने की अपील किया जाना और विभाग द्वारा उसको अनसुना कहने की बात से स्पष्ट हो रहा है कि अब चाहे राजनैतिक दबाव कहे या कुर्सी का मोह जिसके चलते जानते हुए भी अनजान बन गये।