अंकारा 25 अक्टूबर (वार्ता) तुर्की ने अंकार में एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज मुख्यालय में आत्मघाती आंतकवादी हमले के दो हमलवरों की पहचान प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) सदस्य के रूप में की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एक पुरुष और एक महिला सहित दो हमलावरों की पहचान कर ली है, जिन्होंने बुधवार को अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीयूएसएएस) मुख्यालय पर आतंकवादी हमला किया था।
गृह मंत्री अली येरलिकाया के अनुसार दोनों हमलावरों की पुष्टि प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के सदस्य के रूप में की गई है। श्री येर्लिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि पुरुष हमलावर की पहचान अली ओरेक उर्फ रोजर से जाना जाता है तथा महिला हमलावर की पहचान माइन सेवजिन अलसीसेक के रूप में हुई है।
स्थानीय प्रासरक एनटीवी के अनुसार एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के बाहर स्वचालित राइफलों और विस्फोटकों से किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी थी और 22 अन्य घायल हो गए थे। घायलों में से आठ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस आतंकवादी हमले के बाद तुर्की ने खासकर हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलर ने पुष्टि की है कि सेना ने उत्तरी इराक में 29 और उत्तरी सीरिया में 18 पीकेके ठिकानों पर हमला करके जवाब दिया है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन में कुल 59 ‘आतंकवादियों को ‘निष्प्रभावी’ किया गया, जिनमें से दो उच्च पदस्थ सदस्य भी शामिल हैं। तुर्की के अधिकारी अक्सर ‘निष्प्रभावी’ शब्द का इस्तेमाल इसलिए करते हैं कि हमले में व्यक्ति या तो मारे गए हैं, पकड़े गए हैं या फिर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा पीकेके को आतंकवादी संगठन के रूप मे सूचीबद्ध किया है, जिसने तीन दशकों से अधिक समय तक तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है।