श्रीकांत ने मकाऊ ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

मकाऊ, (वार्ता) भारत के दिग्गज शटलर किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को मकाऊ ओपन 2024 में इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को हराकर पुरुष एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

आज यहां मकाऊ ईस्ट एशियन गेम्स डोम में 35 मिनट तक चले मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने राउंड ऑफ 32 में इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को 21-14, 21-15 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए मैच में 6-1 की शुरुआती बढ़त को बरकरार रखते हुए 11-5 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। किदांबी ने शानदार शॉट के दम पर इजरायल के खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा और पहले गेम में 21-14 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में किदांबी ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए डेनियल पर अपना दबदबा कायम रखा और 21-15 के स्कोर के साथ आसानी से दूसरा गेम भी अपने नाम कर लिया।

राउंड ऑफ 16 में किदांबी का सामना 57वीं रैंक पर काबिज हमवतन आयुष शेट्टी से होगा। आयुष शेट्टी ने अपने पहले राउंड में हमवतन अलाप मिश्रा को सीधे गेम में 21-13, 21-5 से मात दी है।

महिला एकल के राउंड ऑफ 32 में तस्नीम मीर ने हमवतन देविका सिहाग को 15-21, 21-18, 22-20 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है।

कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता बी सुमीत रेड्डी/एन सिक्की रेड्डी ने राउंड ऑफ 32 में मलेशिया की लू बिंग कुन/हो लो ई को 24-22, 10-21, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं रोहन कुमार/रुथविका शिवानी की मिश्रित युगल जोड़ी को टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त रुट्टानपाक ओउपथोंग/जेनिचा सुदजाइपराट की जोड़ी से सीधे गेम में 21-23, 22-24 से हार मिली।

इसके अलावा पुरुष एकल के राउंड ऑफ 32 में चिराग सेन हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस से 12-21, 17-21 से हार गए।

एक अन्य मैच में समीर वर्मा को चीनी शटलर वांग झेंग जिंग से 21-18, 11-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि मिथुन मंजूनाथ को चीनी ताइपे के यू काई हुआंग से 12-21, 15-21 से हार मिली।

एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन को थाईलैंड के शटलर पनिच्चाफोन तीरारत्साकुल से 14-21, 21-10, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल में ईशारानी बरुआ को चीन की वू लुओ से 7-21, 15-21 से हार मिली। वहीं, अनुपमा उपाध्याय जापान की रिको गुंजी से 12-21, 22-20, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अन्य मुकाबले में तान्या हेमंत को चीनी ताइपे की लियांग टिंग यू से 18-21, 19-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

Next Post

अनन्या पांडेय की फिल्म सीटीआरएल का ट्रेलर रिलीज

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडेय की आने वाली फिल्म सीटीआरएल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनन्या पांडे ,फिल्म सीटीआरएल की झकझोर देने वाली कहानी में एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आएंगी, जो सुलझी […]

You May Like