दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को माधवीराजे सिंधिया जी के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर दिवंगत राजमाता के अंतिम दर्शन किए। साथ ही शोकाकुल परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, मैं राजमाता के चरणों में श्रृध्दा सुमन अर्पित करता हूं। 90 दिनों तक उन्होंने संघर्ष किया और अंततरू हमारे बीच से चली गई। वो सक्रिय राजनीति में नहीं थी, लेकिन ग्वालियर की जनता की चिंता उन्होंने सदैव की। स्वर्गीय महाराज के बाद परिवार को संभाला और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शक के रूप में भी उनको सहारा दिया। मैं ऐसी स्नेहमयी राजमाता के चरणों में अपने श्रृध्दा के सुमन अर्पित करता हूं।