नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में जब तक ‘आप’ की सरकार है, तब तक किसी को भी बेघर नहीं होने दिया जाएगा।
श्री सिसोदिया ने यहाँ पुराना बारापुला के पास बसी मद्रासी कैंप में रह रहे लोगों ने मिलने के बाद कहा,“ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी दिल्ली में आतंक मचा रखा है। भाजपा, उपराज्यपाल से कहकर अफसरों को डराती-धमकाती हैं और उनसे नोटिस दिलवाती है। इसके बाद भाजपा वाले आकर खुद प्रदर्शन भी करते हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि मद्रासी कैंप में 50-60 साल से ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं। बिना पुनर्वास की कोई व्यवस्था किए इन लोगों को विस्थापित नहीं जा सकता है, ये गलत हैं। आम आदमी पार्टी इन लोगों के साथ खड़ी है और हम इस तरह इनकी झुग्गियों को नहीं टूटने देंगे।”
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,“ बुलडोजर राज में झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ अन्याय नहीं चलेगा। दिल्ली के मद्रासी कैंप के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हजारों लोग दिल्ली का अभिन्न हिस्सा हैं। अगर उपराज्यपाल और भाजपा इनके घरों को हटाने या तोड़ने की कोशिश करेगी तो हम बिल्कुल भी नहीं सहेंगे। हम इन लोगों के घरों को बचाने के लिए तानाशाही के खिलाफ डट कर लड़ेंगे। चाहे इसके लिए कोर्ट में लड़ना पड़े या जमीन पर। आम आदमी की सरकार ने जरूरतमंदों के सिर पर छत दी है, लोगों के घर बसाए हैं। फ्री बिजली, पानी और बच्चों को बेहतर शिक्षा दी है। मगर भाजपा ने लोगों के बसे-बसाए घरों को सिर्फ तोड़ा है। शिक्षा का स्तर बद से बदतर किया है। हम इसके खिलाफ अदालत से लेकर सड़क तक लड़ेंगे।”