जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, मैदानी अमले को रखे सक्रिय: कलेक्टर

एसडीईआरएफ का एक दल इंदौर से बुलवाया

झाबुआ। मंगलवार को कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मौसम विभाग द्वारा जिले में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी है, इस समय सतर्क रहे एवं मैदानी अमले को सक्रिय रखे, एसडीईआरएफ का एक दल इंदौर से बुलवाया जा चुका है, आपदा प्रबंधन के सभी साधनों का विकेंद्रीकरण कर किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए तैयार रहे और त्वरित कार्यवाही करें। कलेक्टर द्वारा पोषण ट्रेकर पर हितग्राहियों के पंजीकरण कर संपूर्ण कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लक्ष्य पूर्ति के संबंध में राणापुर में धीमी गति के कारण सीडीपीओ को नोटिस देने के निर्देश दिये। वनाधिकारों से संबंधित सामुदायिक दावों के निराकरण हेतु अनुविभाग स्तरीय समिति के गठन के निर्देश दिए गये। भू-आवंटन के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी देकर फॉलोअप करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या भील योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि की प्रगति रिपोर्ट देखकर, स्वरोजगार के विभिन्न योजनाओं के तहत जिलेवासियों तक लाभ पहुंचाने हेतु लंबित प्रकरणों के तहत कार्यवाही करें एवं प्रत्येक प्रकरण का फॉलोअप करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी के तहत लक्ष्य एवं स्वीकृत के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा समस्त पंचायतों में सोशल ऑडिट कराए जाने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर्स के क्रियान्वयन, जाति प्रमाण पत्रों के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन गैप को कम करने, विद्यालयों में एनरोलमेंट, साइकिल वितरण, गोवंश को गौशाला में प्रतिस्थापन करने संबंधी समीक्षा की गयी। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अक्षयसिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त निशा मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल एवं समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

साइबर सुरक्षा के बिना देश का विकास असंभव : शाह

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 सितम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साइबर सुरक्षा को राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम पहलू बताते हुए कहा है कि साइबर सुरक्षा के बिना किसी भी देश का विकास असंभव है। श्री शाह […]

You May Like