ठग ने स्वयं को इंस्पेक्टर बताकर धमकाया, ट्रांसफर करवाये 50 हजार
जबलपुर। आपके बेटे ने हत्या कर दी है और हत्या के प्रकरण में तीन दोस्तों के साथ थाने में बंद है अगर बेटे को बचाना चाहती हो तो अभी एक लाख रूपये ट्रांसफर करो और ये बात किसी को मत बताना वरना तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा। यह धमकी एक ठग ने फोन पर एक महिला को देते हुए खुद को सिविल लाइन थाने का इंस्पेक्टर बताया। बेटे के थाने मेें बंद होने की बात सुनकर महिला घबरा गई और उसने जालसाज के बताये हुए खाते में 50 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई जिसके बाद पीडि़ता ने बेलबाग थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक श्रीमति अर्चना चौरसिया 73 वर्ष निवासी छोटी ओमती राम मेडिकल स्टोर्स के पीछे बेलबाग रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रात: 8 बजे वह अपने घर में थी उसके मोबाईल पर मोबाईल नंबर से फोन आया फोन करने वाले ने अपने आपको सिविल लाईन पुलिस का इंस्पेक्टर होना बताते हुये कहा कि आपके दो बेटे है और छोटा बेटा हत्या के प्रकरण में तीन दोस्तों के साथ थाने में बंद है, बात करते समय पीछे से किसी के रोने की आवाज आ रही थी मोबाईल धारक ने किसी व्यक्ति से रोते हुए बात कराया जो कहने लगा कि मम्मी मुझे छुडवा लो। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर अपने बेटे को बचाना चाहती हो तो अभी एक लाख रूपये ट्रांसफर करो और ये बात किसी को मत बताना वरना तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा।
पैसे नहीं दिए तो बड़े साहब जेल भेज देंगे
पीडि़ता ने बताया कि बेटे के रोने की आवाज सुनकर वह घबरा गई और कहने लगी कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है तो फोन धारक कहने लगा कि मैं कुछ नहीं जानता हूं पैसे दो नही तो बडे साहब तुम्हारे बेटे को जेल भेज देंगे। इसके बाद उसने 50 हजार रूपये बताये हुए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दामाद घर पर आये और उन्होने छोटे बेटे से बात की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह आफिस में है तब पता चला कि मोबाईल के धारक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।