भोपाल, 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के अशाेकनगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर धाम का दौरा शीघ्र ही कर सकते हैं। श्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
डॉ यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि श्री मोदी के श्री आनंदपुर धाम की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा है, “श्री आनंदपुर धाम मध्यप्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है। इस पवित्र स्थान के दर्शन से हृदय आनंदित है। माननीय प्रधानमंत्री जी का यहां आगमन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। यह अवसर प्रदेश की धार्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”
डॉ यादव के दौरे के दौरान अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। श्री मोदी के दौरे की तिथि शीघ्र ही घोषित होगी।