इंदौर: बड़ा सराफा में पिछले दिनों दो महिलाएं आपस में भीड़ ली. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वीडियो को जांच में लिया. सराफा एसीपी हेमंत चौहान ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ हैं वह बड़ा सराफा का है.
जिसमें कुछ महिलाएं आपस में झगड़ती दिखाई दे रही है. फिलहाल इस वीडियो से संबंधित कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. फिर भी इसे जांच में लिया गया है. ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना का पूर्नवत्ति न हो.