पुलिस ने 17.5 किलोग्राम मादकपदार्थ किया बरामद

डिंडोरी,27 मई  मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पुलिस ने मादकपदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार उनके पास से 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से कल मिली सूचना थी कि जिले के गाडासरई थाना क्षेत्र के करौंदा तिराहे पर तीन व्यक्ति गांजा बेचने फिराक में हैं। इस मामले में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपियों शरद यादव निवासी ग्राम सागरटोला, मुकेश कुमार सिंगौर निवासी ग्राम भोकाडोंगरी, चित्रसेन यादव निवासी ग्राम भोकाडोंगरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास रखे बैग की तलाशी में लगभग 17 किलो 540 ग्राम गांजा मिला, जिसे जप्त कर लिया गया। जप्त गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य दो लाख 55 हजार रुपए है। आरोपियों से दो मोटसायकले और तीन मोबाइल भी जप्त किए गए हैं, जिसका बाजार मूल्य दो लाख है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

Next Post

गन्ना के खेत में मिला नर कंकाल

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 27 मई  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सुआतला पुलिस थाना क्षेत्र के रोंसरा गांव में स्थित एक गन्ने के खेत में आज एक नर कंकाल मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोसरा गांव के नरबद पटेल […]

You May Like

मनोरंजन