छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के समक्ष छह दुर्दांत नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 09 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दो महिलाओं समेत छह दुर्दांत नक्सलियों ने गुरुवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर कुल 36 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह दुर्दांत नक्सलियों– दूधी पोज्जा (27), पत्नी दूधी पोज्जे (24), महिला नक्सली जयक्का उर्फ आयते कोरसा (51), कवासी मुड़ा (30), कारम नारन्ना उर्फ भूमा (65) और रेणु उर्फ मड़कम सुक्का (35) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि दूधी पोज्जे के सिर पर आठ लाख रुपये, जयक्का पर पांच लाख रुपये, कवासी मुड़ा पर पांच लाख रुपये, कारम नारन्ना पर पांच लाख रुपये और रेणु पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने पुलिस के ‘पूना नर्कोम’ (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़ने एवं समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल हमले समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

Next Post

सोना-चांदी में तेजी

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 09 मई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी तेजी लिए रही। आज सोना 100 रुपये महंगा बिका। विदेशी बाजार में सोना 2318 डालर एवं चांदी 2760 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- […]

You May Like

मनोरंजन