त्योंथर तहसील मुख्यालय में नहीं रहते अनुभाग स्तर के कई अधिकारी

छोटे कामो के लिये भटकते है लोग, रीवा मुख्यालय में रह कर काम कर रहे आला अफसर

नवभारत न्यूज

रीवा/चाकघाट, 3 जनवरी, रीवा जिले के प्रमुख त्योथर तहसील में इस समय प्रशासनिक अमला नियमित रूप से अपने मुख्यालय में नहीं रह रहा है. वैसे तो मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित होने के कारण त्योथर तहसील की प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए किंतु यहां के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी अपना मुख्यालय रीवा ही बना रखे हैं और वे रीवा से आकर इस अंचल की प्रशासनिक व्यवस्था को संचालित कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार त्योंथर में राजस्व विभाग के मुखिया अभी तक तहसील मुख्यालय से बाहर ही रहकर व्यवस्था को सुधारने में लगे रहते हैं. तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी मुख्यालय त्योंथर दूर रीवा से जो कि यहां से 80 किलो मीटर है वहां से आकर त्योंथर की प्रशासनिक व्यवस्था को देख रहे हैं. ऐसी स्थिति में इस अंचल के लोगों को प्रशासनिक व्यवस्था एवं सुविधा प्राप्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैसे तो तहसील मुख्यालय त्योंथर में कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, आर इ एस विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आदि विभागों का अनुभाग स्तर का कार्यालय त्योंथर में स्थापित है और इन विभागों के अनुभाव स्तरीय अधिकारियों की भी यहां नियुक्ति की गई है. किंतु इनमें से अधिकांश अधिकारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते. अधिकारियों के मुख्यालय में न रहने के कारण अन्य कर्मचारी भी कार्यालय के प्रति लापरवाही बरतते हैं जिससे इस अंचल के लोगों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ नहीं मिल पाता और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि त्योंथर में स्थापित अनुभाग स्तरीय कार्यालय के प्रमुखों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए जाएं एवं यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि वे त्योंथर तहसील के अपने मुख्यालय में नियमित रूप से रहकर शासन एवं जनता की सेवा कर सकें. चौतार में जब अनुभव स्टार के अधिकारी ही अपने मुख्यालय से नदारत हैं तब अन्य विभाग के लोगों की निगरानी किस ढंग से हो पाएगी यह एक है प्रश्न बना हुआ है. छोटे-छोटे काम के लिये लोग भटकते रहते है.

Next Post

संंयुक्त किसान मोर्चा ने कमिश्नर कार्यालय के सामने दिया उपवास धरना

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 3 जनवरी, आमरण अनशनकारी किसान नेता उल्लेवाल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने सामूहिक उपवास रखा गया. देश के किसानों की समस्याओं को लेकर विगत 38 दिनों से […]

You May Like

मनोरंजन