पालकी पर सवार होकर सुख समृद्धि और वैभव लेकर आएंगी मां दुर्गा

आज शुभ मुहूर्त में होगी घट स्थापना, 9 दिनों तक होगी आराधना

शाजापुर:इस बार शारदेय नवरात्रि की शुरूआत गुरूवार से होगी और इस दिन माता दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही है. मान्यता है कि माता दुर्गा का पालकी पर सवार होकर आना बहुत शुभ संदेश होता है, यानि इस बार माता का आगमन सुख समृद्धि और खुशहाली के साथ होगा और पूरे 9 दिनों तक नगरवासियों को माता का आशीर्वाद मिलेगा.
पं. सुनील नागर ने बताया कि अगर माता पालकी पर सवार होकर आती हैं तो सुख और समृद्धि का संकेत होता है. इस वर्ष मां पालकी पर सवार होकर आ रही है. ऐसे में इस बात के प्रबल शुभ संकेत मिल रहे हैं कि इससे सर्वत्र सुख सम्पदा और संपन्नता बढ़ेगी. साथ ही देश भर में शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफलता भी मिलेगी और पूरे देश के लिए यह नवरात्रि शुभ साबित होगी.
रंग रोगन से सज रहे मंदिर, तैयारियां पूरी
शारदेय नवरात्रि को लेकर शहर में भी तैयारियां की जा रही है. मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. शहर के प्रसिद्ध मां राजराजेश्वर मंदिर मे भी मंदिर को सजाने का काम अंतिम दौर में है. जहां सुबह और शाम माता की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल होकर माता की आराधना कर सुख.समृद्धि की कामना करेंगे.
यह हैं शुभ मुहूर्त
शहर के प्रसिद्ध एबी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में भी शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ किया जाएगा. मंदिर के पुजारी पं. आशीष नागर ने बताया कि मंदिर में प्रात: 7.15 शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी. इस दौरान विधायक अरूण भीमावद, कलेक्टर ऋजू बाफना, एसपी यशपालसिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी सहित मंदिर समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल होकर माता की आराधना कर आशीर्वाद लेंगे.
यहां भी होगी घट स्थापना
मां राजराजेश्वरी मंदिर के साथ ही नगर के चामुंडा माता मंदिर, रूपा माता मंदिर, बिजासन माता मंदिर, लालबाई फूलबाई माता मंदिर, गायत्री मंदिर में भी घट स्थापना होगी.

Next Post

संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मिले तीन गोल्ड मेडल

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ के स्कूलों के छात्रों ने अद्वितीय प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। चार में से तीन खिलाडि़यों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जो सभी […]

You May Like

मनोरंजन