भूतड़ी अमावस्या पर उज्जैन में उमड़ा आस्था का सैलाब,

शिप्रा व सोमकुंड में स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला देर श्याम तक जारी

(भूपेन्द्र भूतड़ा)

उज्जैन चैत्र मास की सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा व सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में पर्व स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। देशभर से आए श्रद्धालु शिप्रा नदी में पर्व स्नान कर तीर्थ पर दान पुण्य तथा पितृ कर्म कर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंचे शिप्रा व सोमकुंड में स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला रविवार शाम से शुरू हो गया था। दर्शनार्थी बस ट्रेन तथा अन्य परिवहनो के साधनों से उज्जैन पहुंचे सोमवार सुबह से स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा

प्रशासन ने चैत्र मास में सोमवती के संजोग में आए भूतड़ी अमावस्या महापर्व पर स्नान के लिए शिप्रा और सोमकुंड पर व्यापक इंतजाम किए थे शिप्रा नदी में नर्मदा का शुद्ध जल प्रवाहित किया गया है। वहीं, सोमकुंड में शुद्ध जल की आपूर्ति कर इसके किनारो पर फव्वारे लगाए गए हैं। देशभर से आने वाले श्रद्धालु फव्वारों में स्नान कर पुण्य अर्जित कर किया भूतड़ी अमावस्या पर प्रेत बाधा से निवृत्ति के लिए केडी पैलेस स्थित 52 कुंड में स्नान का महत्व है। बाधा से पीड़ित लोग बड़ी संख्या में यहां स्नान करने आए ।

Next Post

भोजशाला के सर्वे कार्य में आई तेजी 

Mon Apr 8 , 2024
तय समय में सर्वे पूरा करने का प्रयास 18वें दिन 9 घंटे तक किया काम धार. भोजशाला में सर्वे के 18वें दिन भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंची. हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों ने भी भोजशाला परिसर में प्रवेश किया. सर्वे के दौरान दोनों पक्ष मौजूद रहे. […]

You May Like