मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार रैली को किया रवाना
मतदाता जागरूकता के लिए एसबीआई ने की आयोजित
इंदौर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाता जागरूकता के लिए गत रविवार को प्लेटिनम प्लाजा भोपाल से कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हक जताओं और ईवीएम का बटन दबाओं कार रैली का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किया गया.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने प्रदेश के सभी नागरिकों से 7 मई को उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है.
प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को भोपाल सहित, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में मतदान होगा. मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर वोट जरूर डालें. गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर छाया, पानी, दवाइयां सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई है. रैली के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित भारतीय स्टेट बैंक के सीजीएम चंद्रशेखर शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.