जबलपुर: त्योहारो का सीजन आने के साथ ही शहर में अस्थाई दुकानें हमेशा की तरह बढ़ने लगी हैं। मगर इसका अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका है। सड़कों पर पैदल चलने वालों को त्योहार के सीजन में हर बार समस्या सामना करना पड़ता है। वही धनवंतरी नगर से अंधमुक बायपास मार्ग पर कब्जाधारियों ने दुकानों के साथ-साथ अस्थाई घरों का भी निर्माण कर लिया है।जबकि व्यवस्था संभालने वाले जिम्मेदार हर साल की तरह इस साल भी अंजान बनकर बैठे हैं। लाखों रूपये खर्च कर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई सड़कों के किनारे दुकानों के साथ कच्चे घरों का भी निर्माण होने लगा है। इससे सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ने लगा है और पैदल चलने के लिए फुटपाथ ही नहीं बचे हैं।
नहीं बचे फुटपाथ
आज के समय में शहर के अंदर ऐसा कोई बाजार नहीं जहां के फुटपाथ पर बाजार में खरीदारी करने वाले लोग पैदल चलकर खरीदारी कर सके। वहीं दुकानदार भी त्योहार के समय दुकान के सामने फुटपाथ पर ठेले लगा लेते हैं या फिर सामान रख लेते हैं। गौरतलब है कि त्योहारों के चलते इन दिनों रोजाना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग बाजार में बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं स्थाई दुकानदारों और ठेला कारोबारियों ने बाजार की सड़कों और फुटपाथ पर अपने ठेले और सामान बेचने के लिए सजा रखा है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: जबलपुर रेलवे मंडल के लगभग एक हजार किमी लंबे ट्रैक पर फेंसिंग होगी जिसके लिए जमीन चिह्नांकित करने का काम आरंभ हो गया है। जबकि कोटा डिवीजन में कुछ ट्रैक पर फेंसिंग लगाई जा चुकी है। […]