दोहरे हत्याकांड के आरोपी मुकुल ने किया आत्मसमर्पण

जबलपुर:15 मार्च को मिलेनियम कॉलोनी में हुई दोहरे हत्याकांड के आरोपी मुकुल सिंह ने गुरुवार रात सिविल लाइन थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। मुकुल सिंह ने राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे तनिष्क की हत्या की थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने रात करीब 11:45 बजे मुंह पर कपड़ा बांधकर थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद मुकुल को एक गोपनीय स्थान पर ले जाया गया।

मुकुल की नाबालिग गर्लफ्रेंड को एक दिन पहले ही हरिद्वार से पकड़ा गया था, लेकिन मुकुल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने नाबालिग और उसके बॉयफ्रेंड को नेपाल में तलाशने की कोशिश की, लेकिन वे उत्तराखंड के हरिद्वार में छिपे हुए थे। आरोपी मुकुल और नाबालिग पिछले एक महीने से हरिद्वार में अलग-अलग आश्रमों में रह रहे थे। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के दौरान पकड़ा, लेकिन मुकुल मौके से भाग निकला था।

सिविल लाइन थाने में रोजाना की तरह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे जब मुकुल ने थाने में प्रवेश किया। उसने पुलिस से कहा कि वह इंस्पेक्टर से मिलना चाहता है। पुलिस कर्मियों ने उसकी पहचान पूछी तो मुकुल ने बताया कि वह वही है जिसने 15 मार्च को राजकुमार और तनिष्क की हत्या की थी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड ने राजकुमार और तनिष्क की हत्या के बाद हरिद्वार को अपना ठिकाना बनाया। वारदात के 75 दिन बाद 28 मई को नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन मुकुल भागने में कामयाब रहा। हालांकि, उसने अंततः आत्मसमर्पण कर दिया और अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

Next Post

तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा

Fri May 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत मातेश्वरी ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी, इस टक्कर से युवक काफी दूर गिर गया, जबकि कार चालक मौके से […]

You May Like