मुंबई, 11 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम बांद्रा पूर्व में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
तीन अज्ञात लोगों द्वारा बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाने के बाद वह घायल हो गए और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शहर पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन गोलीबारी की घटना के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और 2004-08 तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया।