भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

हैदराबाद 12 अक्टूबर (वार्ता) बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृखंला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

आज के मैच के लिये भारतीय टीम में एकमात्र बदलाव अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई के रुप में किया गया है वहीं बांग्लादेश ने अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये है। मुकाबला शुरु होने से कुछ समय पहले यहां हुयी हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है हालांकि इसका असर मैच की अवधि पर नहीं पड़ने की संभावना है।

भारत ने इससे पहले मौजूदा सीरीज के पहले दो मुकाबले एकतरफा अंदाज से जीते हैं। पिछले मैच में नौ अक्टूबर को दिल्ली में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया था जबकि इससे पहले भारतीय टीम को 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत मिली थी। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी सूर्य कुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरी है।

टीम इस प्रकार है:

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतिश कुमार रेड्डी, रियान पराग हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज़ हुसैन, नज़मुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय , तंजीद हसन, महमदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्ज़िम हसन सकीब, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।

Next Post

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए पंजीयन शुरू

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 अक्टूबर (वार्ता) सरकार के युवाओं को देश की 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप कराने की योजना पी एम इंटर्नशिप स्कीम आज शाम पांच बजे पंजीयन के लिए खुल गयी। पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर पंजीयन […]

You May Like

मनोरंजन