युवराज और कुशल के सैकड़ों से यूपी संभला

ग्वालियर (वार्ता) कप्तान युवराज (100) और कुशल यादव (103 नाबाद) के शतकीय प्रहार की मदद से उत्तर प्रदेश ने विजय मर्चेंट अंडर 16 ट्राफी के पहले मुकाबले में कमजोर शुरुआत से उबरते हुये गुजरात के खिलाफ शुक्रवार को पहली पारी में 303 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय गुजरात ने दो विकेट पर 70 रन बना लिये थे और निहाल पटेल दस और समीर भंडारी सात रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

गुजरात के कृतज्ञ शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये अपने पहले स्पेल में उत्तर प्रदेश की सलामी जोड़ी को बगैर खाता खोले पवेलियन पहुंचा दिया था,ऐसे नाजुक समय में रितिक सिंह (25) और युवराज ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली। युवराज ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुये गुजरात के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। अभी वह शतक से मात्र एक रन दूर थे कि रितिक स्वपन पटेल की गेंद पर पगबाधा करार दिये गये। अगले ही ओवर में नये बल्लेबाज मो अनस बगैर खाता खोले आउट हो गये।

लगातार दो झटकों से उत्तर प्रदेश संभल भी नहीं सका था कि एक छोर पर शतक पूरा कर चुके युवराज स्वप्न पटेल का अगला शिकार बने। अपनी ताबड़तोड़ शतकीय पारी में युवराज ने 20 चौके और एक छक्का लगाया।

मध्यक्रम में यूपी ने एक और बड़ी साझेदारी कुशल यादव और आर्यन त्यागी (42) के बीच बनायी। कुशल ने अपना शतक 100 के स्ट्राइक रेट से 16 चौकों और एक छक्के की मदद से लगाया।

गुजरात के स्वप्न पटेल और शिवम पटेल ने चार चार विकेट चटकाये जबकि कृतज्ञ शर्मा ने दो विकेट झटके।

अरमान जांगिड (31) ने गुजरात की शुरुआत आक्रामक ढंग से की मगर दूसरे छोर पर कप्तान जयवर्धनसिंह छावडा पांच रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे वहीं अरनव सोम ने खतरनाक साबित हो रहे जांगिड के तौर पर अपना दूसरा विकेट झटक लिया।

 

Next Post

डीएसए विमेंस चैंपियंस लीग फाइनल में गुडविल का मुकाबला द ड्रीम टीम से

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए विमेंस चैंपियंस लीग का फाइनल द ड्रीम टीम और गुडविल फुटबाल क्लब के मध्य खेला जाएगा। आज यहां जानकी देवी कॉलेज मैदान पर खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में द ड्रीम टीम ने […]

You May Like

मनोरंजन