रतलाम रेल मण्डल की कुछ ट्रेनों के उज्जैन और नागदा स्टेशन पर आगमन के समय में परिवर्तन

रतलाम, 12 अक्टूबर (वार्ता) यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक यात्रा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का मंडल के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 11463/11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस वेरावल से 17 अक्टूबर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल जबलपुर एक्सेप्रेस का नागदा आगमन 01.32 बजे एवं प्रस्थान 01.35 बजे तथा उज्जैन आगमन 02.30 बजे एवं प्रस्थान 02.40 बजे होगा। इसी प्रकार 19 अक्टूबर से वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन 01.32 बजे एवं प्रस्थान 01.35 बजे तथा उज्जैन आगमन 02.30 बजे एवं प्रस्थान 02.40 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 12719 जयपुर -हैदराबाद एक्सप्रेस यह ट्रेन 18 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 02.15 एवं प्रस्थान 02.20 बजे होगा।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यह 22 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा आगमन 01.19 बजे एवं प्रस्थान 01.21 बजे होगा एवं उज्जैन आगमन 02.15 बजे एवं प्रस्था न 02.20 बजे होगा।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस यह ट्रेन 17 अक्टूबर, 2024 से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे एवं प्रस्थान 00.00 बजे होगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस यह ट्रेन 17 अक्टूबर, 2024 से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे एवं प्रस्थान 00.00 बजे होगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में इन परिवर्तनों पर ध्यान दें।

Next Post

केन्द्र सरकार ने आयुर्वेद कोे बढावा देने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुबंध किया:सिसोदिया

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 12 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद ग्वालियर के प्रभारी डॉ बी एस सिसोदिया ने कहा कि भारत सरकार का आयुष मंत्रालय अब आयुष पद्धति को बढावा […]

You May Like