ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में धमाका हुआ है। फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था, इसी बीच हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक सहित तमाम आला अधिकारी घटना स्थल और हॉस्पिटल भी पहुंचे। फैक्ट्री महाप्रबंधक घायलों के इलाज सहित अन्य इंतजाम पर नजर बनाए हुए है।
दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज़
अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मीडिया को ब्लास्ट के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए ब्लास्ट की आवाज आस-पास के कई गांवों में भी सुनाई दी। फैक्ट्री में धमाके से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मामले की जांच और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।