ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका, 5 से ज्यादा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

जबलपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया फैक्ट्री में 22 अक्टूबर की सुबह तेज आवाज के साथ भीषण ब्लास्ट हुआ। हादसे में फैक्ट्री में सुबह की शिफ्ट में काम करने पहुंचे 5 से ज्यादा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से कई कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में धमाका हुआ है। फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था, इसी बीच हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक सहित तमाम आला अधिकारी घटना स्थल और हॉस्पिटल भी पहुंचे। फैक्ट्री महाप्रबंधक घायलों के इलाज सहित अन्य इंतजाम पर नजर बनाए हुए है।

दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज़
अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मीडिया को ब्लास्ट के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए ब्लास्ट की आवाज आस-पास के कई गांवों में भी सुनाई दी। फैक्ट्री में धमाके से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मामले की जांच और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

Next Post

दीपावली से शुरू होगी आरएसएस की की राष्ट्रीय बैठक, डॉ. मोहन भागवत रहेंगे पूरे समय मौजूद

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय स्तर की चार दिवसीय बैठक ग्वालियर में होनी है. दीवाली के दिन से शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पूरे समय उपस्थित रहेंगे. […]

You May Like