मेदांता हॉस्पिटल से पूनम पैलेस तक बनेगी आदर्श रोड

सत्य साईं चौराहा से शांति निकेतन मार्ग को हरियाली से करेंगे अच्छादित
महापौर ने किया वार्ड 31 के अंतर्गत मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड का निरीक्षण

इंदौर: मेदांता हॉस्पिटल से पूनम पैलेस कॉलोनी तक के मार्ग को आदर्श रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. सत्य साईं चौराहा से शांति निकेतन तक के मार्ग को हरियाली की दृष्टि से और भी आकर्षक बनाया जाएगा. इसके संबंध में महापौर ने निर्देश दिए हैं.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज प्रातः वार्ड क्रमांक 31 और आसपास के मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड का निरीक्षण किया.

महापौर ने विजयनगर चौराहा से सत्य साईं चौराहा होते हुए देवास नाका तक, राजा बाग कॉलोनी से निपानिया चौराहा, भूसा मंडी रोड, स्कीम नंबर 94, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, शांति निकेतन, रेडिसन चौराहा, पूनम पैलेस कॉलोनी, आदर्श मेघदूत नगर होते हुए मेदांता हॉस्पिटल चौराहा तक मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड का निरीक्षण किया. महापौर ने निर्देशित किया कि मेदांता हॉस्पिटल से पूनम पैलेस कॉलोनी तक के मार्ग को आदर्श रोड के रूप में विकसित किया जाए। इसके साथ ही सत्य साईं चौराहा से शांति निकेतन तक के मार्ग को हरियाली की दृष्टि से और भी आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं.
सर्विस रोड का पेच वर्क करें
महापौर ने सर्विस रोड पर आवश्यक पैच वर्क और रिपेयर कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए. इस निरीक्षण का उद्देश्य शहर के प्रमुख मार्गों को बेहतर और सुरक्षित बनाना है, जिससे नागरिकों को सुगम यातायात और साफ-सुथरी सड़कों का अनुभव हो सके.

Next Post

मुंबई में 08 दिसंबर को आयोजित होगा 'गोफ्लो रन'

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) गोफ्लो रन का आयोजन मुंबई में 08 दिसंबर को किया जायेगा। नोवा साकी मीडिया प्रा. लि. द्वारा आयोजित गोफ्लो रन में करीब पांच हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस आयोजन का उद्देश्य […]

You May Like