मुंबई, (वार्ता) गोफ्लो रन का आयोजन मुंबई में 08 दिसंबर को किया जायेगा।
नोवा साकी मीडिया प्रा. लि. द्वारा आयोजित गोफ्लो रन में करीब पांच हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना और उन मुद्दों पर खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना है जिनका सामना महिलाएं करती हैं, जिनमें माहवारी स्वास्थ्य और अन्य जीवन के अनुभव शामिल हैं। इस दौड़ में 10 किमी, 5 किमी, और 3 किमी की तीन श्रेणियां उपलब्ध हैं।यह रेस एमएमआरडीए ग्राउंड्स, बीकेसी से शुरू होगी ।
गोफ्लो रन की निदेशक और अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा,दौड़ना हमेशा मुझे आज़ादी और दूसरों से जुड़ने का एहसास देता है, और यही हम गोफ्लो रन में लाना चाहते हैं। लेकिन यह दौड़ अलग है। यह सिर्फ फिटनेस के बारे में नहीं है; यह एक ऐसी जगह बनाने के बारे में है जहां हम उन चीज़ों पर खुलकर बात कर सकते हैं जिनका सामना कई महिलाएं चुपचाप करती हैं। माहवारी स्वास्थ्य ऐसा विषय है जिस पर हममें से कई लोग खुलकर बात करने में संघर्ष करते हैं।
गोफ्लो रन की निदेशक और पूर्व राष्ट्रीय स्तर की एथलीट अनीता लोबो ने कहा,महिलाओं के रूप में, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने स्वास्थ्य के बारे में बातचीत शुरू करें, खासकर जब बात माहवारी की हो, एक ऐसा विषय जिससे हम अक्सर कतराते हैं। एक एथलीट के रूप में, मैंने माहवारी के दौरान मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना किया है। उन कठिन दिनों का सामना किया है जिनमें थकान, असहजता और भावनात्मक उतार-चढ़ाव होता है। इन्हीं संघर्षों को पार करते हुए गोफ्लो रन का विचार आया।