
शिवपुरी, 23 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पोहरी अनुविभाग के ग्राम जरिया खेड़ा के पास बस की टक्कर से एक मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी और उनका पुत्र घायल हो गए थे। उपचार के दौरान महिला रुबीना की मृत्यु हो गयी। जिला प्रशासन द्वारा मृतका के परिवार को तत्काल 80000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई तथा अंतिम संस्कार हेतु 5000 रुपये दिए गए। घायल पति नजीर खान एवं पुत्र साबिर खान का उपचार जारी है।