जबलपुर। आमखोह पुलिया के पास जंगल में नाला किनारे अवैध रूप से छिपाकर 104 कार्टून में रखी 5 हजार 200 पाव देशी शराब कीमती 3 लाख 70 हजार रूपए की पकड़ी गई। जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसकी तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बेलखेड़ा का दुर्गेश उर्फ दुर्गू उर्फ राहुल लोधी आमखोह पुलिया के पास जंगल मे नाला किनारे अवैध रूप से शराब की पेटियों का संग्रह कर अपने कब्जे में रखा था। पुलिस ने दबिश दी तो दुर्गेश भाग निकला। मौके से 95 कार्टून (पेटी) में कुल 4 हजार 750 पाव देशी शराब कीमती लगभग 3 लाख 70 हजार रूपये की जब्त की गई। दुर्गेश उर्फ दुर्गू उर्फ राहुल लोधी निवासी बेलखेड़ा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उसकी तलाश जारी है।