उद्यान का विकास पीपीपी मॉडल पर हो, सोलर लाईट लगाएं

महापौर ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्रीन वेस्ट उठाने की कार्रवाई समय सीमा में करें

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा जनकार्य, उद्यान, यातायात व विद्युत विभाग की महापौर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, नरेन्द्रनाथ पांडे, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.महापौर भार्गव ने उद्यान एवं विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान शहर के विकसित, अविकसित उद्यानो के संबंध में जानकारी लेते हुएं उद्यानो को पीपीपी मॉडल पर निर्माण करने, उद्यान में अनिवार्य रूप से सोलर लाईट लगाने संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. साथ ही निगम द्वारा नर्सरी का विकास करने के निर्देश दिये, ताकि पर्याप्त मात्रा में पौधे निगम नर्सरी से प्राप्त हो सके.

साथ ही उद्यान के समुचित विकास के लिये उद्यान विभाग को लगने वाले संसाधन, कर्मचारियों की संख्या आदि के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिये गये. उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रीन वेस्ट नहीं उठाने की शिकायत पर महापौर ने ग्रीन वेस्ट उठाने की कार्रवाई समय सीमा में करने के निर्देश दिये. महापौर श्री भार्गव द्वारा उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उद्यान में योग शेड निर्माण, उद्यानो के विकास के संबंध में वर्तमान स्थिति के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही उद्यान में आने वाले नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, अनिवार्य रूप से प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही 29 गांव में स्ट्रीट लाईट के संबंध में निविदा आमंत्रण की तैयारी करने के निर्देश दिये।.

दीपावली पूर्व डामरीकरण करें
इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव व जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने जनकार्य विभाग यातायात विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों पर किये जा रहे डामरीकरण कार्यो के संबंध में झोनवार किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की. साथ ही महापौर द्वारा दीपावली के पूर्व शहर के मध्य क्षेत्र जिनमें पिपली बाजार, बर्तन बाजार, सराफा बाजार आदि क्षेत्रो में डामरीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. कायाकल्प अभियान के तहत शहर में किये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने, बांगडदा रोड में सडक निर्माण में बाधक विद्युत पोल को शीघ्र शिफट करने के निर्देश दिये

Next Post

खुद का घर होना जीवन की सार्थकता को दिखाता हैः भार्गव

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महापौर ने किया पीएम आवास मेले का शुभारंभ डिजिटल घर बुक करवा कर लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिया इंदौर: खुद का घर होना जीवन की सार्थकता और सफलता को दिखाता है वर्ष 2015 में देश के पीएम […]

You May Like