महाराष्ट्र में आठ लोस सीटों के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

मुंबई 05 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक गुरुवार को मराठवाड़ा और विदर्भ के निर्वाचन क्षेत्रों बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।

उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक बुलढाणा में 29 , अकोला में 28, अमरावती में 59 , वर्धा में 27 , यवतमाल-वाशिम में 38 , हिंगोली में 55 , नांदेड़ में 74 और परभणी से 42 उम्मीदवारों नामांकन पत्र भरे हैं। शुक्रवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

Next Post

अब यूपीआई से भी बैंक खातों में जमा होंगे रुपये

Fri Apr 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 05 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) की बढ़ती लोकप्रियता और स्वीकार्यता को ध्यान में रखते हुए इस पर उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब […]

You May Like

मनोरंजन