बीईओ ने लंबित अनुग्रह राशि का किया भुगतान

विवादित पूर्व बीईओ ने साल भर से लटकाया था अनुग्रह राशि का भुगतान

सिंगरौली:घोटालेबाज बीईओ अभी जेल में बन्द है। बीईओ बैढ़न का प्रभार व्याख्याता प्रभाकर दुबे को सौंपा गया है। जहां उन्होंने करीब एक साल के अधिक से समय से लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान किया है।जानकारी के अनुसार शिक्षक स्व. जगमोहन सिंह का निधन 8 सितम्बर 2023 विद्यालय बिन्दुल को हुआ था। वही स्व. मुखिया राम इक्का विद्यालय गड़हरा का निधन 27 अक्टूबर एवं लक्ष्मीकांत दुबे विद्यालय मझौली पाठ का निधन पिछले माह 15 नवम्बर को हुआ था।

किन्तु आरोप है कि पूर्व चर्चित बीईओ आरडी साकेत अनुग्रह राशि जारी करने में टालमटोल कर रहा था। अंतत: आरडी साकेत आर्थिक अनियमितता के आरोप में इन दिनों जेल के सलाखें के पीछे है। प्रभारी बीईओ ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही सर्व प्रथम लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान पिछले दिनों संबंधित शासकीय सेवकों के वैध वारिस के खातों भुगतान कराया है। यहां बताते चले कि पूर्व चर्चित बीईओ आरडी साकेत ने अपने कार्यकाल के दौरान कई तरह-तरह के अनियमितता किया है अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में भी व्यापक घोटाला कर चुका है और आरोप भी सही पाये गये। फिलहाल घोटालेबाज पूर्व बीईओ पचौर जेल का हवा खा रहा है।

Next Post

सिलार खेड़ी डेम का पानी खाली करने पर भड़के ग्रामवासी

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इधर साधु संत काम देखने पहुंचे, उधर किसानों ने खोला मोर्चा आज मुख्यमंत्री आएंगे उज्जैन ,निकालेंगे समाधान उज्जैन:सिंहस्थ में आने वाले 15 करोड़ श्रद्धालु क्षिप्रा के जल से स्नान करेंगे, इसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ […]

You May Like