जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत अंधेर देव में एक व्यक्ति, जो पोहा और गुटखा पान की दुकान चलाता है, जब कुछ सामान लेकर बाजार से अपने घर अंधेर देव जा रहा था, तो अचानक लूट का शिकार हो गया। मनोहर रतलानी ने बताया कि घमापुर निवासी कुछ लोग, जिन्हें वह शक्ल से पहचानते थे लेकिन नाम से नहीं जानते, ने चड्ढा मेडिकल के पास उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और पैसे मांगने लगे।
जब मनोहर रतलानी ने पैसे देने से मना किया, तो एक लड़के ने उनकी जेब में हाथ डालकर लगभग 24 हजार रुपये निकाल लिए, जो उनकी दुकान के पैसे थे। इसके बाद दूसरे लड़के ने गाड़ी स्टार्ट की और दोनों तुरंत मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।