भिंड: भिंड में पांच वर्ष के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल 30 अप्रैल को आ रहे है। राहुल गांधी की सभा भिंड के एमजेएस मैदान में होने जा रही है। राहुल गांधी के आगमन को लेकर लोगों में है। इस सभा में ग्वालियर-चंबल संभाग समेत प्रदेश के अन्य जिलों से वरिष्ठ कांग्रेस नेता आएंगे।
वे लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सभा संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अब तक करीब मंच तैयार कर लिया गया है। आज प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष सभा की तैयारियों में व्यस्त रहे।