नेपानगर। पिछले करीब आठ दस दिनों से पलासुर की धार नदी के आसपास तेंदुआ नजर आ रहा है। अब तक तेंदुआ एक बकरी और पांच कुत्तों को हमले का शिकार बना चुका है। इसे लेकर वन विभाग ने भोपाल स्तर से तेंदुए के रेस्क्यू की परमिशन मांगी थी। नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन के अनुसार विभाग से अभी मौखिक परमिशन मिली है। पलासुर में जहां पिंजरा लगाया गया है वहां शिकार रखवा दिया जाएगा। वहीं एक किसान ने इसकी शिकायत बुरहानपुर के कलेक्टर कार्यालय में कर इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है। किसान मोहम्मद मंजूर पिता मंसूर निवासी नेपानगर ने कहा मेरी कृषि भूमि खसरा नंबर 56 हल्का पलासुर में है। पिछले 10 दिनों से मेरे खेत में तेंदुए का आक्रमण चालू है। मेरे खेत में तेंदुए ने एक बकरी, दो कुत्तों को षिकार बना लिया है। मेरे खेत में मजदूर रहते हैं। ऐसी स्थिति में मजदूरों और उनके परिवार पर तेंदुए के जानलेवा हमले का डर बना हुआ है। वन विभाग को भी आवेदन देकर तेंदुए का रेस्क्यू करने की मांग की। नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन ने कहा रेस्क्यू की मौखिक परमिशन मिल गई है जल्द शिकार रखकर तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा।
You May Like
-
2 weeks ago
मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में करेंगे गंगा पूजन
-
3 months ago
इंजीनियरिंग छात्रा के साथ छेड़छाड़
-
4 months ago
बरसाती नाले में बहे ग्रामीण का शव बरामद
-
8 months ago
करंट लगने से दो युवकों की मौत और दो झुलसे
-
2 months ago
सुक्खू ने शेखावत से की शिष्टाचार भेंट