मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनिक विभाग से निकला धुएं का गुबार   

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब गायनिक विभाग से धुएं का गुबार लोगों ने देखा, जिसके कुछ ही पलों में अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड से लेकर आला अधिकारियों को दी गई। संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आग लगने की खबर पाकर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से लेकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि गायनिक विभाग में रखी सक्शन मशीन के गर्म होने से धुआं निकला है जिसके बाद मशीन में आई खराबी को सुधारा गया। दरअसल पिछले दिनों ही जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक एंबुलेंस आग का गोला बनी थी जिससे मरीजों से लेकर परिजनों तक में हड़कंप मच गया था और जान बचाकर लोग यहां वहां भागते नजर आए थे। पूर्व में हुए अग्नि हादसे को देखते हुए इस बार गायनिक विभाग से निकले धुएं की घटना से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हो पाया। जबलपुर का नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है जहां जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से बड़ी तादाद में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं ऐसे में गायनिक विभाग के सक्शन मशीन में आग लग जाती तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

Next Post

बाइक सवार भिड़े, दो की मौत 

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला। मोहगांव से मंडला पहुंच मार्ग बिंझी नाला स्थल पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवार आपस में भिड़े, मौके पर दो की मौत । Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like