लाल सागर में जहाज पर हमला, 13 फिलिपिनो चालक दल के सदस्य सुरक्षित

मनीला, 29 मई (वार्ता) यमन के तट के पास लाल सागर में मिसाइल हमलों में क्षतिग्रस्त जहाज के 13 फिलीपीनी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

फिलीपींस सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फिलीपींस के प्रवासी श्रमिक विभाग ने कहा कि शिपिंग कंपनी की स्थानीय मैनिंग एजेंसी ने उन्हें सूचित किया है कि 13 चालक दल के सदस्यों के साथ जहाज अगले बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है।

पिछले महीने, फिलीपींस ने लाल सागर और अदन की खाड़ी से गुजरने वाले यात्री और क्रूज जहाजों पर फिलिपिनो नाविकों की तैनाती पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि उन क्षेत्रों में नौकायन करना जोखिम भरा है।

Next Post

मैक्सिको में एफ-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त

Wed May 29 , 2024
सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (वार्ता) अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत में अल्बुकर्क इंटरनेशनल सनपोर्ट के हवाई क्षेत्र के पास मंगलवार को एक नया एफ-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।   लॉकहीड मार्टिन के अधिकारियों ने कहा कि एफ-35 विमान टेक्सास से कैलिफोर्निया के एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस जा रहा था। इसी […]

You May Like