सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (वार्ता) अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत में अल्बुकर्क इंटरनेशनल सनपोर्ट के हवाई क्षेत्र के पास मंगलवार को एक नया एफ-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
लॉकहीड मार्टिन के अधिकारियों ने कहा कि एफ-35 विमान टेक्सास से कैलिफोर्निया के एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस जा रहा था। इसी दौरान यह न्यू मैक्सिको के कीर्टलैंड एयर फोर्स बेस में ईंधन भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों और अल्बुकर्क फायर रेस्क्यू ने कहा कि पायलट को गंभीर चोटें आयी और उसे न्यू मैक्सिको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कीर्टलैंड एयरफोर्स बेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कल शाम तक पायलट की हालत स्थिर थी।
अधिकारियों ने कहा कि विमान एक नया एफ-35 था जिसे लॉकहीड मार्टिन कारखाने से स्थानांतरित किया जा रहा था ताकि दुर्घटना के समय उसका उपयोग किया जा सके।